चने की करे बुवाई और पाए अधिक उत्पादन व कमाए अच्छा मुनाफा By वनिता कासनियां पंजाब जी 58 kheti samachar चने की खेती कर कमाए अच्छा मुनाफा,जानिए किस किस्म की बीज का उपयोग करे और अच्छी खेती के तरीके चने की खेती उत्तर भारत में बहुत बड़े पैमाने पर की जाती है और इसका उत्पादन भी उत्तर भारत में काफी बढ़िया है संरक्षित नमी वाले सूक्ष्म क्षेत्रों में इसकी खेती बेहद उपयुक्त मानी जाती है ध्यान रखें इस की खेती ऐसे स्थानों पर करें जहां 60 से 90 सेंटीमीटर बारिश होती है सर्द मौसम वाले चित्र में अगर आप इसकी खेती करते हैं तो सबसे बेहतर है चने की खेती अधिकांश उत्तर भारत में की जाती है और इससे काफी बढ़िया मुनाफा कमाया जाता है जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति भी काफी हद तक बढ़िया रहती है यह भी पढ़े बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम रबि की फसलों की बुवाई का वक्त नजदीक आ चुका है इस दौरान किसान बड़े पैमाने पर परंपरागत तौर पर गेहूं की बुवाई करते हैं हर साल एक ही तरह की फसल की बुवाई की वजह से किसान को कई बार नुकसान भी झेलना पड़ता है ऐसे में किसानों को कुछ ऐसी फसलों की खेती करने की सलाह दी जाती है जो बेहद कम वक्त में ...